Monday 8 December, 2008

फिर ठग लिया

हम फिर ठगे गए..... पेट्रोल पर 5 रुपए औऱ डीजल पर 2 रुपए दाम करके सरकार वाहवाही लूट रही है...सरकार खुश, पब्लिक गदगद...। औऱ क्या चाहिए। ये किसी ने नहीं देखा कि क्रूड ऑयल के दाम घटने के मुकाबले ये कमी बेहद कम है। राहत के नाम पर चुनावी खेल। क्योंकि आम चुनाव के ऐलान के ठीक पहले सरकार एक बार औऱ दाम घटानेवाली है। तबतक का अऱबों-खरबों का फायदा सरकार की जेब में। क्रूड के दाम बढ़ते ही हायतौबा मच जाती है लेकिन कमी के बाद इसकी सुध लेनेवाला कोई नहीं। सवा सौ प्रति बैरल से क्रूड के दाम गिरकर 40 डॉलर प्रति बैरल तक आ गए हैं। अनुमान है कि ये 25 डॉलर तक भी जा सकते हैं। लेकिन राहत के नाम पर झुनझुना...। वाह री जनता की सरकार। क्या इसे धोखाधड़ी नहीं कहा जाना चाहिए। फैसला आपके हाथ में है...आपका,-हिमांशु

No comments: